इस आर्टिकल में आप जानेंगे AEPS क्या है, इससे होने वाले फायदे और AEPS में आपको क्या क्या सुविधाएं मिलती हैं,
इस AEPS Service को कैसे आप ले सकते हैं,
इस Aeps को लेकर कैसे आप अपनी शॉप मिनी बैंक में बदल कर अच्छा कमिशन कमा सकते हैं
जैसा की आप जानते है हमारे भारत देश में ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों की संख्या: बहुत कम है |
जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र के निवासी अपने खाता खुलवाने या पैसा निकालने या जमा करने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है
ग्रामीण क्षेत्रो में बैंक की सुविधाएं अगर है भी तो वह कसबे से दूर या शहरी क्षेत्रों में है |
इन्ही सभी दिक्कत का समाधान सिर्फ AEPS है
जिससे घर के पास ही कोई भी व्यक्ति जाकर अपना Balance Enquiry या Cash Withdrawal कर सकता है |
अगर ये AEPS सर्विस आप प्रदान करते है तो आपके ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति अपने गांव मैं ही अपने घर के आस-पास में बैंकिंग सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।
AEPS Service एक नई भुगतान सेवा है जो ‘Aadhaar’ का उपयोग करके बैंकों, वित्तीय संस्थानों को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) द्वारा प्रदान की जाती है।
AEPS का अर्थ ‘Aadhar Enabled Payment System/आधार सक्षम भुगतान प्रणाली’ है
AEPS सेवा का उद्देश्य भारत के हर एक क्षेत्र में डिजिटल जरुरतो को पूरा करना
ग्राहक अपने आधार कार्ड नंबर और फिंगरप्रिंट का उपयोग करके पैसा निकाशी , बैंक बैलेंस चेक , मिनी स्टेटमेंट जैसी सर्विस का उपयोग कर सकता है
ग्राहक का बैंक अकाउंट से आधार लिंक होना अनिवार्य है
बैंको के नियम के अनुसार AEPS के जरिये एक दिन में 10,000 तक Cash Withdrawal कर सकते हैं,
कुछ बैंक्स है जो एक दिन में 20,000 तक Cash Withdrawal की सुविधा देते हैं
जैसा की आप जान चुके हैं AEPS क्या होता है AEPS से मिलने वाले फायदे और AEPS सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए किन किन चीज़ो की आवश्यकता होती है
अगर आप AEPS सेवा प्रदान करना चाहते हैं तो आप हमारे पोर्टल Digital Gramin Seva से जुड़कर AEPS सेवा और बहुत सी डिजिटल सेवाएं अपने ग्रामीण क्षेत्रो में प्रदान कर सकते हैं
Digital Gramin Seva के portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें जानने के लिए इस लिंक पर Click करे ओर भी किसी तरह की जानकरी के लिए आप हमें संपर्क कर सकते हैं
Call: 8447744774, 8383928391
Email: Support@digitalgraminseva.in
Copyright © Digital Gramin Seva 2019. All Right Reserved